नीरज कुमार वर्मा की रिपोर्ट
01663 रानी कमलापति सहरसा एक्सप्रेस इटारसी के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इसमें ट्रेन के दो एसी कोच बी 1 और बी 2 पटरी से उतरे हैं. इसमें इंजन से जुड़े 7,8 कोच का बेपटरी हुई है. जिसके बाद समस्तीपुर सहरसा जंक्शन के लिए समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से हेल्पलाइन संख्या जारी की गई है.मंडल से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल इस दुर्घटना में किसी तरह के यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है. समस्तीपुर के लिए, सहरसा के लिए हेल्पलाइन संख्या जारी की गई है
यहां बता दे समर स्पेशल के तौर पर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सहरसा रानी कमलापति एक्सप्रेस ट्रेन सहरसा से चलाई जा है यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सहरसा जंक्शन से रानी कमलापति के लिए शाम में खुलती है
सहरसा जंक्शन हेल्पलाइन नंबर
8102919168
समस्तीपुर जंक्शन हेल्पलाइन नंबर 8102918840