भोजपुर के रामानंदी यज्ञानंद मेमोरियल दी इंडियन पब्लिक स्कूल बहियारा में धूम धाम से मनाई गई बापू और शास्त्री की जयंती, एक था मोहन शीर्षक लघु नाटक का भी हुआ मंचन

देश

शाहाबाद ब्यूरो
भोजपुर  जिले के कोइलवर प्रखंड स्थित बहियारा गांव में पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ.आरके सिन्हा द्वारा स्थापित एवं उनकी अध्यक्षता में संचालित रामानंदी यज्ञानंद मेमोरियल दी इंडियन पब्लिक स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूम धाम से मनाई गई. विद्यालय में जयंती के अवसर पर बापू एवं शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें नमन किया गया और दोनों महान विभूतियों को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गए.  इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने ” एक था मोहन”  शीर्षक  लघु नाटक का मंचन भी किया. साथ ही बापू एवं शास्त्री के व्यक्तित्व पर आधारित संवाद संगोष्ठी में अपनी अपनी अभिव्यक्ति को प्रस्तुत भी किया.सत्याग्रह, सफाई, स्त्रियां यानि आधा देश,पढ़े क्यों, अनेकता में एकता जैसे विषयों पर बच्चों ने अपनी बेबाक बातें रखी.विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के त्याग, बलिदान, अहिंसा एवं देशप्रेम पर प्रकाश डाले और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान जय किसान के नारे के पीछे देश के सीमाओं की सुरक्षा और समृद्ध एवं आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती वंदना सिन्हा, उप प्राचार्य अनिल कुमार सिन्हा, शिक्षिका श्रीमती पल्लवी सिन्हा, श्रीमती गोल्डी सिन्हा, श्रीमती सोनालिका सिन्हा,सुश्री प्रियंका सिन्हा, सुश्री पायल कुमारी, शिक्षक नीरज कुमार सिन्हा, कन्हैया एवं सहायक राम अनुज, अखिलेश मिश्रा के साथ ही विद्यालय  प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं संयुक्त सचिव डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, सहायक सचिव अवधेश प्रसाद सहित विद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राएं शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *