11 अक्टूबर को जेपी जयंती, बापू सभागार में होगा आयोजन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

देश


पटनाः कलम दवात क्लब पटना जिला के तत्वाधान में 11 अक्टूबर को राजधानी के बापू सभागार में आयोजित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती को लेकर परमेश्वरी भवन गर्दनीबाग ठाकुरबारी में तैयारी समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी करेंगे। उसने कहा कि भारत के क्रांति दूत, स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही एवं भारत वर्ष के छात्रों के चहेते लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती को लेकर कलम दवात क्लब के द्वारा वृहत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में कलम दवात क्लब पटना जिला के कार्यकर्ता जुटेंगे। उन्होंने कहा सामाजिक जीवन में पारदर्शिता की लड़ाई जेपी लड़ी थी, यह लड़ाई व्यवस्था के खिलाफ था इसलिए जब जब देश में तानाशाही व्यवस्था आएगी तब तब जेपी की विचार धारा एकजुट होकर उसे उखार फेकेगी। डॉ नंदन ने कहा कि आज देश में सामप्रदायिक एवं सामाजिक सद्भाव कायम रखने हेतु जे पी कांसेप्ट आवश्यक है।उन्होंने कहा कि सामाजिक जीवन जनता के प्रति समर्पित होता है अपने कर्म व मेहनत से इस जीवन में जनता को राहत पहुंचाना होता है ।

डॉक्टर नंदन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने जे पी की सादगी एवं ईमानदारी को अपने जीवन में डाला है और इसी का प्रतिफल है कि बिहार का विकास नीतीश जी के नेतृत्व में त्वरित गति से हो रहा है। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में वक्ताओं ने सफलता के लिए जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को जेपी को संदेश बताने का भी संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि जेपी ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का पद ठुकरा कर जनता में नया संदेश दिया और देश के मसीहा बने। इस मौके पर पटना एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव ने कहा कि जेपी प्रदेश के गौरव रहे हैं और उन्होंने देश की नई व्यवस्था दी। इस मौके पर एम्स के वित्त सलाहकार मोहन वर्मा, ट्रेनिंग कॉलेज की प्राचार्य जयश्री, राजीव वर्मा, विभूति वर्मा, सुषमा सिन्हा, नीता सिन्हा, रश्मि लता, रंजीत कुमार, अमित कुमार, संटु कुमार, अवधेश प्रसाद सिन्हा, विशाल वर्मा, रजत सिन्हा, ज्ञान कुमार, जितेंद कुमार, धीरज सिन्हा, सहित सैकड़ों की संख्या में क्लब के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *