आऱाः गया स्नातक निर्वाचन के क्षेत्र के प्रत्याशी पूर्व विधान परिषद कार्यकारी सभापति गया स्नातक निर्वाचन के क्षेत्र से विधान परिषद प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह के समर्थन में कुंवर वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह उर्फ लव जी ने वोटरों से मुलाकात की। इस दौरान श्री सिंह ने आरा के संत अस्पताल में एक बैठक की, डॉ. विकास कुमार के साथ भी इस संदर्भ में वार्ता की। चुनावी कार्यालय आरा होते हुए उदवंत नगर, तेतरिया, गड़हनी, आयर, बभनियांव, बिमवा, छोटकी सासाराम, जगदीशपुर, नवादा, कारीसाथ, मसाढ़ में जाकर लोगों से किया संपर्क। साथ ही अवधेश बाबू की उपलब्धियों से सबको अवगत कराया। भोजपुर जिले का दौरा करने के उपरांत कुंवर वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष बक्सर जिले के ब्रह्मपुर में रात्रि विश्राम कर दूसरे दिन बक्सर जिले के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क करेंगे।
