पूर्व सांसद आरके सिन्हा की बड़ी बहन का बहियारा में हुआ अस्थि कलश का विसर्जन

Uncategorized

शाहाबाद ब्यूरो
भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा की सबसे बड़ी बहन स्व.श्रीमती कांति सिन्हा के गत दिनों दिल्ली में हुए निधन के बाद बुधवार को उनका अस्थिकलश उनके पैतृक गांव बहियारा में विसर्जित किया गया।
अस्थिकलश विसर्जन करने को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के साथ साथ उनकी दिवंगत बड़ी बहन के पुत्र और बीबीसी के वरिष्ठ पत्रकार  राजेश प्रियदर्शी भी बहियारा गांव पहुंचे थे और उन्होंने सोन नदी में अपनी मां और पूर्व सांसद आरके सिन्हा की बड़ी बहन का अस्थि कलश विसर्जित किया।इस दौरान बड़ी संख्या में पूर्व राज्यसभा सांसद के समर्थक, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।
बाद में पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सिन्हा के पैतृक आवास पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें स्व.श्रीमती कांति सिन्हा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने बताया कि उनकी बड़ी बहन की अंतिम समय मे अपने पैतृक गांव बहियारा आने की हार्दिक इच्छा थी और बहियारा आने का कार्यक्रम बनता की इसके पूर्व ही उनका निधन हो गया और उनकी बहियारा स्थित अपने पैतृक गांव आने की अंतिम इच्छा पूरी नही हो सकी।
उन्होंने बताया कि इसीलिए उनके अस्थि कलश को बहियारा लाने और यहां सोन नदी में विसर्जित करने का कार्यक्रम बना।
इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद के जनसंपर्क अधिकारी सतीश राजू,अभिषेक बिन्नी,राजीव रंजन उर्फ राजू श्रीवास्तव,अखिलेश मिश्रा,प्रभात कुमार लाल समेत कई लोग श्रद्धांजलि सभा मे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *