विपक्षी एकता को एकजुट करने में बिहार की जनता को भूले मुख्यमंत्री : ऋतुराज सिन्हा

देश

नीतीश जी अगर इतने ही जनता के लोकप्रिय तो खुद क्यों नहीं वह 2024 के लोकसभा चुनाव में पसंदीदा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा खुद करें-ऋतुराज सिन्हा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता को एकजुट कर प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने में वह इतने मशरूफ हो चुके हैं कि बिहार की जनता को वह भूल चुके हैं। बिहार की 13 करोड़ जनता के हित को ध्यान में रखकर जो फैसले लेने चाहिए उन तमाम बैठकों से दूर हो चुके हैं, मुख्यमंत्री ने बिहार की जनता को बिहार के प्रशासनिक पदाधिकारियों के भरोसे छोड़कर विपक्षी एकता को एकजुट करने में अपने बिहार को भूलकर अन्य राज्यों का दौरा करने में मशरूफ हैं। चाचा और भतीजे की सरकार भले ही प्रधानमंत्री बनने का सपना देख कर विपक्षी एकता को एकजुट करने की यात्रा में निकले हैं मगर इसमें उन्हें सफलता नहीं मिलने जा रही है।

उन्होंने कहा कि नीतीश जी अगर इतने ही जनता के लोकप्रिय तो खुद क्यों नहीं वह 2024 के लोकसभा चुनाव में पसंदीदा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा खुद करें ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के बनने के लिए जो काम कर रहे हैं वह करें ,मगर बिहार की13 करोड़ जनता की समस्याओं का निदान होता रहे और उनकी अनदेखी ना हो इसके लिए वह कोई दूसरा मुख्यमंत्री बिहार में बनाए, जो देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरह 24 घंटे जनता के हित में कार्य करने के प्रति समर्पित हो ,ना कि अपनी महत्वाकांक्षा पूरा करने के लिए यात्रा पर यात्रा करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *