
गया: पुलिस लाइन रोड स्थित निजी भवन में जदयू नेता दिनेश यादव की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित युवा जदयू जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा का ढोल-नगाड़े के साथ भव्य तरीके से स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह में दिनेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवा जदयू नेता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा एक युवा प्रखर नेता के साथ-साथ सामाजिक और संवेदनशील युवा हैं जो हर किसी के सुख दुख के साथी हैं। एक युवा होने के साथ युवाओं की भावनाओं की क़दर बेहतर तरीके से करते हैं। जरूरतमंद लोगों को इन्होंने रोजगार भी मुहैया कराया है जिससे परिवार की स्थिति के अलावे अपनी पढ़ाई भी कर पाते हैं। आज इनका स्वागत कर युवा पीढ़ी आह्लादित है।
वहीं नवनिर्वाचित युवा जदयू नेता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आपलोगों का स्नेह और सहयोग ही तो है जिसके बल पर मैं कोई भी कार्य लर पाता हूँ। युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल जी ने मुझे पुनः जिस जिम्मेदारी को सौंपी है उसका बेहतर तरीके से निर्वहन कर रहा हूँ। आगे उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में जिस प्रकार उच्च स्तरीय कार्य सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी कार्य कर रहे है वो देश और दुनिया मे नजीर बन रही है। एक तरफ गया को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए विकसित करते हुए गंगा का जल पहुंचाया, सभागार का निर्माण कराया उस प्रकार पटना में देश का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र, पीएमसीएच हॉस्पिटल को विश्व स्तरीय बनाया, मैरीन ड्राइव बनाकर एक उदाहरण पेश किया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा किये गए दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यक समुदाय के अलावे सभी के लिए जो कार्य किये हैं, जो विकास के कार्य किये हैं, शराबबंदी, दहेज प्रथा और बाल विवाह की कुरीतियों से दूर रहने के लिए जन जन तक प्रचार प्रसार करूंगा।
इस मौके पर युवा जदयू नेता
शिवा पांडे, आकाश चन्द्रवंशी, धारी यादव और यश कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

