डॉ. सुरेन्द्र सागर
राजस्थान के कोटा विश्वविद्यालय में हाल ही में सम्पन्न हुए तीन दिवसीय भारतीय रसायनज्ञ परिषद के 42 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में अगले तीन वर्षों के लिए अध्यक्ष के पद पर प्रोफेसर रणजीत वर्मा ने पदभार संभाल लिया।इसी वर्ष संपन्न हुए चुनाव में प्रो.वर्मा को इस पद के लिए चुना गया था।मुंगेर यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति और पटना विश्वविद्यालय के पूर्व प्रतिकुलपति रहे प्रोफेसर रणजीत वर्मा भारतीय रसायनज्ञ परिषद के अध्यक्ष पद पर आसीन होने वाले पहले बिहारी हैं और वर्तमान में 110 साल पुराने इंडियन साइंस कांग्रेस के महासचिव भी हैं। भारत का यह राष्ट्रीय काउंसिल देश विदेश में रसायन शास्त्र के सम्मेलनों और संगोष्ठियों के साथ शोध के लिए सहयोग समूहों के निर्माण और शोध पत्रिका का प्रकाशन करता है। पदभार ग्रहण करने के दौरान आयोजित सम्मेलम को संबोधित करते हुए मगध विश्वविद्यालय के पूर्व आचार्य प्रो.वर्मा ने अपने अभिभाषण में वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक, भौतिक, चिकित्सीय चुनौतियों से निबटने में एवं टिकाऊ विकास में रसायन विज्ञान की भूमिका पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि कोविड-काल के बाद के काल खंड की शोध और शैक्षिक परिदृश्य बदले हैं और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने इन चुनौतियों से निपटने के लिए कई द्वार खोले हैं।
आगरा और राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो. गिरीश चन्द्र सक्सेना से पद भार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आगरा में भारतीय रसायनज्ञ परिषद् के नये कार्यालय का लोकार्पण किया जाएगा और परिषद् के क्षेत्रीय चैप्टर खोले जाएँगे ताकि रसायन शास्त्र के क्षेत्र के विद्यार्थियों, शोधार्थियों और अध्यापकों को मंच मिल सके।उन्होंने कहा कि रसायन शास्त्र से जुड़े विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सोसाइटियों से सहयोग की योजनाएँ भी बनेंगी ताकि भारतीय वैज्ञानिकों को अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर नयी पहचान मिले और उत्कृष्टता बढ़े।
बिहार के रासायनिक वैज्ञानिक और इंडियन साइंस कांग्रेस के महासचिव प्रोफेसर रणजीत वर्मा के भारतीय रसायनज्ञ परिषद के अध्यक्ष के पद पर पदभार ग्रहण करने पर वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों, शोधार्थियों एवं छात्रों में खुशी की लहर है और सभी ने उन्हें इस पद पर पहुंचने को लेकर शुभकामनाएं और बधाई दी है।वीकेएसयू रसायन शास्त्र विभाग के पूर्व एचओडी और विज्ञान संकाय के पूर्व डीन प्रोफेसर राम तवक्या सिंह,रासायन शास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ. कुमार कौशलेंद्र,महाराजा कॉलेज आरा के रसायन शास्त्र विभाग के पूर्व एचओडी एवं बिहार राज्य शिक्षक महासंघ फुटाब के कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर कन्हैया बहादुर सिन्हा,अवकाशप्राप्त प्रोफेसर डॉ. छोटे लाल राय,पूर्व पीजी हेड प्रोफेसर राम इकबाल सिंह के साथ ही डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, डॉ. किरण कुमारी सिन्हा,डॉ. पूजा श्रीवास्तव,डॉ. खुशनूद आलम,डॉ.अजय कुमार सिंह,डॉ. सुनील कुमार राय,डॉ. अजय कुमार सिंह,डॉ. गीता सिंह,डॉ. विनोद कुमार,डॉ. योगेंद्र सिंह समेत कई शिक्षकों एवं पीएचडी धारकों ने प्रो.रणजीत वर्मा को भारतीय रसायनज्ञ परिषद का अध्यक्ष पद संभाले जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है।
बता दें कि फेरायट नैनोकणों के सरल निर्माण,खाद्य तेलों के ऑक्सीकरण सहित पदार्थों के तापीय विघटन पर उनके शोध के लिए प्रोफेसर रणजीत वर्मा का नाम विश्व के 350 शीर्ष थर्मल वैज्ञानिकों की सूची में वर्ष 2014 से ही शामिल है।गत वर्ष आगरा में उन्हें लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।