पटना के प्रतिष्ठित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड की एसआईटी से जांच की मांग,हर लोग लें पटना की अस्मिता और सुरक्षा की जिम्मेदारी : ऋतुराज सिन्हा

देश

डॉ. सुरेन्द्र सागर, आरा

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने पटना के प्रतिष्ठित व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या पर दुःख व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से एसआईटी गठित कर एक समय सीमा के भीतर जांच पूरी कराकर रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानून के दायरे में लाने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि ऑर्गनाइज्ड क्राइम पर सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति लागू हो. देश और दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी में बिहार से अकेले राष्ट्रीय कमिटी में शामिल भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय नेता ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि पटना के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री खेमका जी की जिस तरह से निर्मम हत्या की गई है, उसने पूरे राजधानी पटना को झकझोर कर रख दिया है. यह सिर्फ एक व्यक्ति की हत्या नहीं बल्कि हर उस परिवार की सुरक्षा पर सवाल है जो इस शहर में अमन और चैन से जीना चाहता है. उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है बल्कि यह समय पटना की जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने का है. उन्होंने कहा कि
मैं हर एक पटनावासी, व्यवसायी, युवा, सामाजिक संगठन और नागरिक समाज से अपील करता हूँ कि वे जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग दें, साथ ही एक जवाबदेही की संस्कृति भी स्थापित करें.हम सबको मिलकर यह संदेश देना होगा कि कोई भी अपराधी बच नहीं सकता,चाहे वह कितना भी ताकतवर क्यों न हो.
पटना की अस्मिता और सुरक्षा की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *